Tecno India

Hero Maestro Edge 125 भारत में लॉन्च हुआ 124.6cc टार्क RPM 5500 के साथ l

Hero Maestro Edge 125 : आज के जमाने में टेक्नोलॉजी आसमान छू रही है इसी को देखते हुए हीरो कंपनी वालों ने एक ऐसा स्कूटर भारत में लॉन्च किया है 124.6cc इंजन पावर के साथ यह स्कूटर पेट्रोल से चलने वाला है इस स्कूटर में न्यू टेक्नोलॉजी और बेहतरीन लुक के साथ इस स्कूटर को बनाया गया है भरोसेमंद इंजन के साथ लॉन्च हुआ हीरो कंपनी का स्कूटर चलिए नीचे जानते हैं इस स्कूटर की पूरी जानकारी l

hero maestro edge 125

भरोसेमंद इंजन के साथ

Hero Maestro Edge 125 इस स्कूटर में 124.6cc, का इंजन दिया गया है बहुत ही जबरदस्त और भरोसेमंद इंजन इस स्कूटर में दिया गया है इस स्कूटर में पावर 9 PS दिया गया है, और पावर RPM 7000 दिया गया है, टार्क 10.4 Nm दिया गया है और टार्क RPM 5500 दिया गया है, यह इंजन सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड हैं,

इस स्कूटर का इंजन अपने आप स्टार्ट और बंद करने की सुविधा दिया गया है l

माइलेज और रेंज के साथ

Hero Maestro 125 माइलेज कितना है :  इस स्कूटर का माइलेज बहुत ही अच्छा है 1 लीटर पेट्रोल में 45 से 55 किलोमीटर आसानी से चल जाता है, इस स्कूटर को कच्चे और ट्रैफिक में चलाया जाए तो इसका माइलेज 45 से 53 किलोमीटर का हो जाता है, 1 लीटर पेट्रोल में इस स्कूटर का टैंक 5 लीटर का दिया गया है, इस स्कूटर को जब हाईवे पर चलाया जाता है, तो 225 से 275 का रेंज देती है फुल टैंक में वहीं अगर इसे कच्चे और ट्रैफिक में चलाया जाए तो 225 से 265 का रेंज देती है l

लाजवाब ब्रेकिंग और सेफ्टी सिस्टम

एक स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है, जिसका साइज 130mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक का इस स्कूटर में IBS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिससे दोनों ब्रेक एक साथ लगता है यह स्कूटर ट्रैफिक में अपने आप बंद हो जाता है और हल्का इसलेटर देने पर स्टार्ट हो जाता है इस स्कूटर में सेफ्टी के लिए LED हेडलाइट दिया गया है जो रात में स्कूटर चलाते समय तेज रोशनी और रोड साफ दिखाई देता है l 

परफेक्ट डाइमेंशन और वजन

Hero Maestro Edge 125 इसकी लंबाई 1843mm है, और इस स्कूटर की चौड़ाई 718mm दिया गया है और इस स्कूटर की 1139mm है, जो अच्छा लुक देता है, इस स्कूटर की व्हीलबेस 1261mm है, इस स्कूटर के ग्राउंड क्लीयरेंस 155mm दिया गया है जो स्कूटर को उबर खाबर रास्तों पर सुरक्षा देता है इस स्कूटर पर बैठने की सीट की ऊंचाई 775mm है, इस स्कूटर में 5 लीटर का टैंक दिया गया है, इस स्कूटर की कर्ब वजन की तो लगभग  111Kg दिए गए हैं जिसे कमजोर और छोटे कद के लोग आसानी से उठा सकते हैं l 

ताबड़तोड़ फीचर्स और टायर की क्वालिटी

Hero Maestro Edge 125 इस स्कूटर में LED हेडलाइट और DRL लाइट दिया गया है और इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया है जिसे आप मोबाइल फोन से कनेक्ट कर सकते हैं और इस स्कूटर में टर्न बाय टर्न नोटिफिकेशन अलर्ट और सबसे खास बात इस स्कूटर में आप अपना मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं, इस स्कूटर में मोबाइल चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पॉइंट इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं 

 इस स्कूटर के टायर की क्वालिटी बहुत ही अच्छी दी गई है इस स्कूटर का टायर ट्यूबलेस दिया गया है जो पंचर हो जाने पर भी इसमें से हवा धीरे-धीरे निकलता है और सेफ्टी बनी रहती है इस स्कूटर का फ्रंट टायर साइज 90/90-12 और रियर टायर साइज 90/100-12 दिया गया है l Maestro Edge 125 फीचर्स

टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी

इस स्कूटर को आप मोबाइल फोन से कनेक्ट कर सकते हैं हीरो स्कूटर App के जरिए भी इस स्कूटर को कनेक्ट कर सकते हैं इस स्कूटर को टेक्नोलॉजी से भरपूर बनाया गया है इस स्कूटर में i3S सिस्टम दिया गया है जिसे आप आसानी से स्टार्ट और स्टॉप कर सकते हैं ट्रैफिक में स्कूटर अपने आप बंद हो जाता है और हल्का इसलेटर देने पर दोबारा चालू हो जाता है l

Hero Maestro Edge 125 : कीमत

Hero Maestro Edge 125 Price : इस स्कूटर को आप किसी नजदीकी डीलर से बात करके या किसी नजदीकी ( एक्स शोरूमों ) इस स्कूटर को आप खरीद सकते हैं इस स्कूटर की डिस्क ब्रेक कीमत 76000 से 78000 है इस स्कूटर का कीमत ड्रम ब्रेक डिस्क ब्रेक और Prismatic Disc + Connected पर निर्भर करता है इस स्कूटर का कीमत l

डिस्क्लेमर: यहां लिखित ऑनलाइन है कृपया स्कूटर लेने से पहले इस स्कूटर की कीमत और स्कूटर की पूरी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर ले और हीरो वेबसाइट या अन्य वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर ले और नजदीकी ( एक्स शोरूमों ) या किसी नजदीकी डीलर से बात करके इस स्कूटर की पूरी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर ले उसके बाद स्कूटर खरीदें अगर यह आर्टिकल आपको पढ़ने में अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक जरूर शेयर करें 

Leave a Comment