Bajaj chetak 3001 : भारत में पहली बार बजाज कंपनी वालों ने एक ऐसा जबरजस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च किया है जो पुराने जमाने को पीछे छोड़कर आगे जाने को तैयार है क्या स्कूटर भारत में तेजी से फैल रहा है इस स्कूटर का बैटरी 3.2Kw दिया गया है और इस स्कूटर में मोटर पावर 4.2Kw दिया गया है चलिए नीचे जानते हैं इस स्कूटर की पूरी जानकारी
बैटरी और मोटर पावर
Bajaj chetak 3001 electric scooter :बैटरी Lithium-ion और इस स्कूटर में बहुत ही अच्छी मोटर और बैटरी दिया गया है जो कई सालों तक खराब नहीं होता है इस स्कूटर का बैटरी पावर 3.2Kw दिया गया है और मोटर पावर 4.2Kw है इस स्कूटर में BLDC मोटर दिया गया है इस स्कूटर में टार्क 20Nm दिया गया है इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर है इस स्कूटर मे IP67 वाटर और डस्ट प्रूफ मोटर है इस स्कूटर का मोटर और बैटरी धूल और पानी से सुरक्षित रहता है इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 100 से 110 किलोमीटर चल जाता है
लाजवाब डाइमेंशन और वजन के साथ
इस स्कूटर की लंबाई 1890mm दिया गया है जो बहुत ही अच्छा लुक देता है स्कूटर की चौड़ाई 725mm और व्हीलबेस 1330mm दिया गया है और इस स्कूटर की ग्राउंड क्लीयरेंस भी बहुत ही अच्छा है जो स्कूटर की सुरक्षा करता है 160mm ग्राउंड क्लीयरेंस है और स्कूटर की ऊंचाई 1140mm हैं इस स्कूटर में हेलमेट रखने के लिए भी जगह दिया गया है
और इस स्कूटर की सीट की ऊंचाई 760mm दिया गया है जो स्कूटर की बहुत ही लुक प्रदर्शन करता है और इस स्कूटर का वजन बहुत ही अच्छा दिया गया है जिसे कमजोर व्यक्ति भी आसानी से उठा सकता है और इस स्कूटर का बॉडी डिजाइन बहुत ही अच्छा लुक दिया गया है स्कूटर का कर्ब वजन लगभग 134 Kg है
जबरदस्त फीचर्स के साथ
इस स्कूटर में बहुत ही अच्छी क्वालिटी का डिस्प्ले LCD दिया गया है और TFT कलर स्क्रीन और इस स्कूटर में टच स्क्रीन नहीं दिया गया है और इस स्कूटर में स्पीड मीटर बैटरी मोड रेंज इत्यादि जानकारी स्क्रीन पर दिखता है इस स्कूटर को मोबाइल ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दिया गया है स्कूटर में बहुत जबरदस्त फीचर्स दिया गया है जैसे मोबाइल ऐप से कनेक्ट लोकेशन ट्रैक बैटरी की जानकारी LED हेडलैंप DRL टेललाइट इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं
चार्जिंग पॉइंट के साथ
इस स्कूटर का चार्जिंग पॉइंट और केवल बहुत अच्छा दिया गया है इस स्पीकर का चार्जिंग पावर 230V का दिया गया है और नार्मल तीन पिन सीट के नीचे चार्ज करने के लिए इस स्कूटर को फुल चार्ज करने में 4 घंटा समय लगता है यह स्कूटर 0% से 80% होने में 2.30 से 3 घंटा समय लगता है
ब्रेकिंग और सेफ्टी सिस्टम
इस स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है और CBS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो अच्छी ब्रेकिंग देता है एक ब्रेक लगाने पर दोनों पहियों का ब्रेक लग जाता है सड़क और कच्ची सड़कों पर अच्छी ब्रेकिंग देती हैं सिटी और रोड के भीड़ भाड़ में अच्छी ब्रेकिंग देती है इस स्कूटर में सेफ्टी के लिए LED हेडलैंप दिया गए हो जो दूर तक रोड दिखाई देता है IP67 से मोटर और बैटरी को पानी से सुरक्षा
टायर साइज और टायर की खासियत
इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर दिया गया है जो पंचर हो जाने पर हवा धीरे-धीरे निकलता है और इस स्कूटर के टायर में अच्छे ग्रिपिंग दिया गया है जो कच्चे और पिछले सड़कों पर अच्छी पकड़ बनाए रखता है इस स्कूटर का फ्रंट टायर साइज 90/90-12 और रियर टायर साइज 90/100-12 दिया गया है
कीमत और उपलब्धता
Bajaj Chetak 3001 Price : इस स्कूटर को नजदीकी ( एक्स शोरूमों ) से ले सकते हैं या किसी नजदीकी डीलर से बात करके आप इस स्कूटर को खरीद सकते हैं इस स्कूटर का ( एक्स शोरूमों ) में कीमत 99000 से 103000 है बढ़ते हुए जनरेशन के कारण इसका कीमत बढ़ और घट सकता है इस स्कूटर का कीमत अन्य राज्य और देश में अलग-अलग